Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

समस्या समाधान नही होने पर 31 जुलाई को ग्रामीण भूरयतो द्वारा किया जाएगा आंदोलन

समस्या समाधान नही होने पर 31 जुलाई को ग्रामीण भूरयतो द्वारा किया जाएगा आंदोलन

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

लातेहार संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट

*आरा चमातु फुलबसिया के दर्जनों ग्रामीणो ने मुखिया के नेतृत्त्व में उपायुक्त को दिया आवेदन*

 

*लातेहार* बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत फुलवबसीया चमातू आरा के दर्जनों रैयतों ने लातेहार उपायुक्त को अपने 6 सूत्री मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा है ! रैयतो का कहना है कि मगध कोल माइंस सीसीएल द्वारा संचालित रैयतों के बंदोबस्त भूमि पर विस्थापन नीति के तहत बिना नौकरी मुआवजा सहित क्षेत्र की विकास सुविधा दिए सीसीएल जमीन पर जबरन खनन कर रही है ! कहा हमारा जीविका का यही जमीन साधन है अगर सीसीएल हमें बंदोबस्त भूमि का नौकरी मुआवजा नहीं देती है तो आगामी 31 जुलाई से हम मजबूर रैयत हड़ताल व सीसीएल कार्य को ठप करेंगे! जिसकी सभी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।आंदोलन के दौरान ट्रांसपोर्टिंग रोड,खनन तथा सीसीएल के अन्य किसी प्रकार के कार्य नही होने देंगे।आवेदन की प्रतिलिपि कई वरीय पदाधिकारियो को दी गई है । इस परियोजना के क्षेत्र में नासूर जल मिल रही है ना अच्छा स्कूल है ना ही चिकित्सा की व्यवस्था है यहां के लोगों को धूल कल ही नसीब हो रहा है दर्जनों विस्थापित रयत रामनंदन साव,रवि प्रकाश,बालदेव साव,संदीप राम,बरतु गंझू,राम प्रवेश साव,रगबीर साव,ठुपा भगत, राजेन्द्र राम,खुसियाल साव,दिलेश्वर साव,मुकेश साव,रघुनंदन साव का हस्ताक्षर अंकित है।

Related Post

You Missed