प्रथम सोमवारी को शिवालय में जलाभिषेक को लगी भीड़
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह. पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के सभी शिवालयों में भक्तों की जलाभिषेक को लेकर सुबह से लगी रही भीड़ .प्रथम सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के पहाड़ी शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की जलाभिषेक को लेकर भीड़ देखने को मिली .यहां पर जहां प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के कई भक्त पहाड़ी शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ की जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में भक्तों की पूजा अर्चना को लेकर सुबह से लंबी कतार लगी रही.वही कई भक्तों ने प्रखंड के कोयलऔरंगा संगम सेजल उठाकर बोल बम का नारा लगाते हुए पैदल चलकर लगभग 15 किलोमीटर पैदल चलकर गाजे बाजे के साथ, अलग-अलग वह अलग-अलग टुकड़ों में होकर पहाड़ी शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. पंडित गिरधारी मिश्रा एवं मृत्युंजय मिश्रा बल्लू ने अपने भक्तों की सेवा में लगे रहे .इसके अलावा प्रखंड के बाजार स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, थाना परिसर स्थित बाबा भोलेनाथ मंदिर छिपादोहर शिव मंदिर लाभार्थी मंदिर लावर नाका शिव मंदिर ,मंडल शिव मंदिर, कुटमू शिव मंदिर, सराईडीह शिव मंदिर समेत प्रखंड के सभी शिवालयों में भक्त पहुंच गए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया. फोटो

