Thu. Oct 24th, 2024

 ,क्या सावन के महीने में कांवरियों को भगवान शंकर के अभिषेक के लिए जाने का रेलवे में कोई समुचित व्यवस्था नहीं । सिंधु मिश्रा

ये दृश्य है मौर्य एक्सप्रेस की बोगी नंबर s2 गाड़ी संख्या 15027 की और इस समय रात के 1 बजकर 40 मिनट हो रहे हैं

 

,क्या सावन के महीने में कांवरियों को भगवान शंकर के अभिषेक के लिए जाने का रेलवे में कोई समुचित व्यवस्था नहीं टिकट कहीं का और लोग कहीं भी सवार हो गए , टी टी महोदय का कहना है कि क्या करें ये लोग चढ़ जाते हैं तो हमलोग बस मर्सी पर छोड़ देते हैं , भोले शंकर के भक्त अब दया के पात्र बन गए हैं, रेलवे इन महीनों में विशेष बोगी इन्हें दे ताकि ये और जोश एवम बिना दया के पात्र बने शिव जलाभिषेक करने जा सकें।

सिन्धु मिश्रा

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग( प्रदेश अध्यक्ष महिला )

और

दहेज मुक्त झारखंड

राष्ट्रीय अध्यक्ष ( महिला सेल )

Related Post