Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हाल की सर्वे में हुई गड़बड़ी जल्द सुधार कर काटे रसीद वरना होगा उग्र आंदोलन:- कन्हाई

*हाल की सर्वे में हुई गड़बड़ी जल्द सुधार कर काटे रसीद वरना होगा उग्र आंदोलन:- कन्हाई*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह :- हाल सब में हुई गड़बड़ी के कारण बरवाडीह प्रखंड के रमनदाग के रहने वाले दर्जनों परिवारों के वर्ष 1988 में भूमि बंदोबस्ती होने के बाद वर्ष 2016 के बाद से ऑनलाइन रसीद नहीं कर पा रहा है जिसको लेकर मंगलवार को पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद कन्हाई सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात करते हुए रसीद काटने को लेकर ज्ञापन सौंपा और सर्वे में हुई गड़बड़ी में सुधार करने की मांग की । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के द्वारा सर्वे में हुई गड़बड़ी का फायदा उठाकर ग्रामीणों को जोधपुर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के द्वारा सर्वे में हुई गड़बड़ी का फायदा उठाकर ग्रामीणों को जोत कोड करने से रोकने का काम किया जा रहा करने से रोकने का काम किया जिससे ग्रामीणों का आक्रोश लगातार अंचल सरकार की गड़बड़ी के खिलाफ बढ़ता जा रहा है । जिला परिषद सदस्य कनहाई सिंह ने कहा कि अगर सरकार के द्वारा जल्द से जल्द सुधार करते हुए रसीद काटने की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जवाब दें प्रखंड जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य की सरकार होगी ।

Related Post