*पैरा विश्वनाथ मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर निकाली गई कलश यात्रा , शामिल हुए हजारों श्रद्धालु*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- प्रखंड के पैरा ग्राम अंतर्गत संत कबीर तुलसी सेवा आश्रम द्वारा स्थापित बाबा विश्वनाथ मंदिर के 15 वे वार्षिक स्थापना दिवस को लेकर आज सुबह मंदिर परिसर से मंदिर के संस्थापक आचार्य बाबा विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई जहां पैरा नदी में मंदिर के संस्थापक और स्थानीय मुखिया पूनम देवी के द्वारा श्रद्धालुओं के कलश में जल देकर उन्हें कलश यात्रा के लिए रवाना किया गया इस कलश यात्रा में प्रखंड के साथ-साथ कई जिलों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और कलश यात्रा में शामिल होकर लगभग 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचे । पैदल कलश यात्रा के दौरान जहां लगभग 1 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी गई जिससे पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्ति में माहौल में रम गया इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा हर हर महादेव के नारे भी लगाए गए । इस दौरान मौके पर नंनदेव सिंह , कैलाश सिंह ,संजय सिंह , विनय यादव , कृष्णा यादव , प्रदीप सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे ।