Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

लातेहार: बरवाडीह गांव के एक घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया ।

 

 

मनिका

लातेहार: बरवाडीह गांव के एक घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया है।

 

लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है। मामला यह है कि कल लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुचिला गांव से एक बारात खुशी के साथ मनिका के पल्हेया गांव की ओर जा रही थी की तभी नामुदाग के पास बाराती वाहन अनियंत्रित हो गया और विपरीत दिशा से आ रही बाइक में जा टक्कराया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई।

 

मरने वालों में जहां एक बाइक पर सवार था वहीं दूसरी ओर बाराती वाहन में सवार एक बाराती की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान मनिका के रमेश कुमार यादव और बरवाडीह के नंदकिशोर राम के रूप में हुई है।

Related Post