*चंद्रमा पूर्वी के जिला परिषद प्रतिमा देवी के प्रयास से एक महुआ में ट्रांसफार्मर लगा ग्रामीणों में हर्ष*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा।चंदवा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी और उनके पति रोहित यादव के प्रयास से चंदवा के हुटाप पंचायत स्थित एक महुआ गांव में कई महीनों से अंधेरा छाया हुआ था इसकी सूचना चंदवा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी के पति रोहित यादव को ग्रामीणों ने बताया तो श्री यादव ने अपने अथक प्रयास से कुछ ही दिन के भीतर एक महुआ गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवा कर ग्रामीणों में खुशी की लहर दे दी ग्रामीण ट्रांसफार्मर लगने से बहुत खुश हैं एक महुआ गांव के लोगों ने कहा कि हम लोग ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से इस बरसात के दिनों में भी अंधेरा में जी रहे थे परंतु हमारे जिला परिषद सदस्य के पति के अथक प्रयास से आज हम लोग के बीच ट्रांसफार्मर लग गई और हम लोग को बिजली मिल गई मौके पर इंद्रजीत उरांव मनीषा को चोर मुन्ना और आओ सुनीता देवी मुन्नी देवी अर्चना खा खा संगीता खा खा अजय खाखा बसंत विकी विकी उरांव प्रेम प्रेम धनी के पीर की शांति खा खा विक्रम उरांव अर्जुन उरांव लोगो के द्वारा खुशी जाहिर किया है।