Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

अग्रवाल समाज फाउंडेशन एवं श्री अग्रसेन महिला क्लब द्वारा आयोजित FASHION FIESTA 2.0 का उद्घाटन समारोह शुभारंभ आज तुलसी भवन में हुआ।।

जमशेदपुर 27 जून,अग्रवाल समाज फाउंडेशन एवं श्री अग्रसेन महिला क्लब द्वारा आयोजित FASHION FIESTA 2.0 का उद्घाटन समारोह शुभारंभ आज तुलसी भवन में हुआ।।

कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सुधा गुप्ता जी, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बसंत मित्तल जी एवं जमशेदपुर जिला परिषद की चेयरमैन श्रीमती बारी मुर्मू जी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में नीलेश राजगढ़िया, मनोज पुरिया,पीयूष गोयल,अमर गनेरीवाल,सौरव बरवालिया,रितेश मित्तल ,आशीष अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,रेशु अग्रवाल,रंजू अग्रवाल,उषा अग्रवाल,स्वाति अग्रवाल,नीलम गनेरीवाल,पूनम बजाज,प्रियंका नागेलिया,शालिनी अग्रवाल,सरस्वती अग्रवाल,दीपिका मित्तल,कुसुम पंसारी,आदि उपस्थित थे।।

Related Post