Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

भीषण गर्मी में बीएसएसआर यूनियन जमशेदपुर की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

*

* जून महीने की इस भीषण तपती गर्मी में भी हर तिमाही के तहत ” बी.एस.एस.आर यूनियन ” जमशेदपुर की ओर से प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के सहयोग से 5 घंटे का रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित हुआ. जहां बी. एस.एस.आर. यूनियन के कई सदस्यों के साथ साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं एक्सेल टेक्निकल इंस्टीट्यूट धातकिडीह के रक्त दाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हुए इस 5 घंटे के रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्तदान के साथ इस तपती गर्मी को मात देते हुए अपना बहुमूल्य दान यानी रक्तदान करते हुए कहीं अंधेरा रुपी जीवन में दिया जलाने का कार्य किया. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बी.एस.एस.आर यूनियन से पीयूष रंजन गुप्ता, विनय कुमार, दीप सेन, सुब्रतो विश्वास, के.डी.प्रताप, विश्वजीत देव, लगनजीत गांगुली, तिमिर तरण मुखर्जी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से दीपक मित्रा, चंद्रनाथ सरकार, तपन चंदा, कमला चंदा,अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, विजोन सरकार एवं एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट से मोहम्मद राशिद आलम एवं मोहम्मद सरफराज. का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Post