सामाजिक न्याय के यौद्धा लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन का आयोजन गम्हरिया में यादव समन्वय समिति और राष्टीय जनता दल के संयुक्त तत्वधान में श्री लालू प्रसाद यादव जी का 75 वा जन्मदिन केक काटा कर मनाया गया साथ ही मिठाई वितरण किया गया. और लालू यादव के दीर्घायु होने की कामना की गई। इस कार्यक्रम में काँग्रेस के जोनल प्रवक्ता साथ ही जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी प्रमुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में दीना नाथ सिंह, अजित सिंह, संजय सिंह, अर्जुन यादव, श्रीनिवास, श्रीरोमां यादव ,रामाशीष यादव अभिषेक कुमार ,राजू यादव, मो आलम ,मो सैफ, दसरथ सिंह, कैलाश यादव प्रमुख्य रूप से मौजूद रहे.
गम्हरिया में यादव समन्वय समिति और राजद के संयुक्त तत्वाधान में मना लालू यादव का 75 वां जन्मदिन

