राजस्थान युवक मंडल द्वारा बाल भारती उच्च विधालय में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप -“2022” का दूसरा दिन बच्चो के लिए बहुत ख़ास रहा ! दूसरे दिन बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत ही आसान तरीक़े से सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण मेडिटेशन और योगा की ट्रेनिंग श्रीमती बिन्दिया गड़वाल द्वारा दी गई,सुश्री आस्था खिरवाल द्वारा चित्रांकन (ड्राइंग) की तकनिक सुगमता पूर्वक बताई गयी ! इन सबके बाद बच्चो के लिए डाँस ,ड्रॉइंग, गेम्स आदि का आयोजन था जिसमे बच्चो ने पुरे जोश एवं उमंग के साथ मस्ती की. समर कैंप में शामिल करीब 102 बच्चो ने आयोजित सभी एक्टिविटी में भाग लिया साथ ही साथ अल्पाहार का आनंद भी लिया । आज के इस शिविर को सफल करने में राजकुमार बरवालिया ,किशोर तापडिया,राजकुमार जैन ,पवन गनेडिवाल अनंत सरायवाला ,राजेश रिंग्सिया ,संगीता मित्तल ,रेशु बरवलिया,नमिता मित्तल, कंचन खीरवाल, निक्कु अग्रवाल , ममता गर्ग ने अपना योगदान दिया ! उपरोक्त जानकारी सचिव (PRW) श्री दीपक अग्रवाल रामुका ने दी!