Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्रों में फिर से दो योद्धाओं ने दिया मानवता की परिचय

 

जमशेदपुर ब्लड बैंक के एक आह्वान पर ब्लड बैंक के ही अनुभवी तकनीशियन ” श्रीमान धीरज कुमार ” जी ने जहां अपने ” जन्मदिन ” को अवसर बनाते हुए अपना 26 वा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान किया, वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के ” श्रीमान वैद्य संजय कुमार ” जी ने अपना पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान किया.यही है धरती के भगवान का स्वरूप. आज गर्व होता है जमशेदपुर के उन तमाम रक्त दाताओं के लिए. चाहे दिन हो या रात, किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए किसी भी समय रक्त की जरूरत पड़ने पर, किसी अंधेरा रुपी जीवन में दिया जलाने का कार्य कर जाते हैं. यही संबंध, यही रिश्ता, हम सबों को संजोए रखता है. आज इन दोनों योद्धाओं को उनके सोच, उनके कार्यों को एवं उनके जज्बे को सलाम करते हुए, एसडीपी रक्तदान के पश्चात प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम- संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला, अनुभवी तकनीशियन सुभोजीत मजूमदार, स्वपन राणा, अभिषेक धर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से वाइस चेयरमैन भास्कर कुंडू, अरिजीत सरकार एवं विजोन सरकार. उपस्थित रहे

Related Post