चंद्रमणि देवी ने डोर टू डोर लोगों से मुलाकात कर चलाया जनसंपर्क अभियान
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार , सदर प्रखंड के इचाक पंचायत के मुखिया पद के सुयोग्य कर्मठ शिक्षित संघर्षशील एव ईमानदार लोकप्रिय महिला उम्मीदवार चंद्रमणि देवी ने बृहस्पति वार को लोगों से डोर टू डोर मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या को सुना एवं कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने ग्रामीण जनता के लिए कार्य करूंगी यह तभी संभव हो सकता है जब आप लोग सेब छाप में अपना कीमती वोट देकर विजय बनाएंगे ।
आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि मैं अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा के साथ विकास का कार्य करूंगी । ग्रामीण क्षेत्रों के माता बहनों के लिए मैं उनके दुख सुख में उनके साथ हर संभव खड़ी रहूंगी । हर गांव हर टोला में पानी नाली रोड स्वास्थ्य शिक्षा बिरधा पेंशन विधवा पेंशन का लाभ देना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा