Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

तेतला पोड़ा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार पुष्प लता मुंडा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे नामांकन करने

 

पोटका प्रखंड एवं डूमरिया सीमावर्ती क्षेत्र में बसा सुदूरवर्ती पंचायत तेतला पोड़ा के लोंगों ने नामांकन को लेकर अनोखा पहल किया है | गांव में बैठक कर प्रत्याशी के रूप में मुखिया पुष्पलता मुंडा , पंचायत समिति सदस्य अमलीका सरदार , वार्ड सदस्य मिरीला सरदार सावित्री टुडू आदि ने एक साथ नामांकन कराने पोटका प्रखंड साह अंचल कार्यालय में पहुंचे एवं सभी ने एक दूसरे का सहयोग कर प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए

 

Related Post