Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

सियासी नॉटंकी कर रहे है झामुमो ओर कांग्रेस के नेता–अनिल मोदी।

Anil modi

जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें जमशेदपुर में व्याप्त बिजली समस्या के निदान के लिए झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ओर कॉंग्रेस नेताओं द्वारा विद्युत महाप्रबंधक से मिलने को सियासी नॉटंकी करार दिया है।ज्ञात हो कि आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी एवं मानगो के कांग्रेसी नेताओं ने विद्युत महाप्रबंधक से मुलाक़ात कर बिजली समस्या सुलझानें का निवेदन किया था।उन्होनें कहा कि हास्यस्पद बात है कि प्रदेश में झामुमो ओर कांग्रेस की सरकार है और विद्युत की स्थिति बद से बदतर हो रही है ।इसको सुलझाने की बजाय ये नेता अधिकारियों से मिलकर खाना पूर्ति कर रहें है।उन्होंने कहा विगत 10 दिनों से पूरे जमशेदपुर की जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है।तब इन नेताओं की नींद नहीं खुली।आज जब भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता का आक्रोश सड़कों पर फूटा तो ये लोग मिलने मिलाने का खेल कर अपना दामन बचाने में लगे है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की यू पी ए सरकार को बताना चाहिए कि 2019 से पहले सरप्लस बिजली वाला राज्य झारखंड आज क्यों त्राहिमाम कर रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुई है।जो सरकार आम जनता को बिजली,पानी,जैसी मूलभूत सुविधाएं नही दे सकती ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है।

Related Post