महुआडांड़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोगों ने किया शोक ब्यक्त कहा यह बहुत ही घृणित कार्य किया गया है।
बालुमाथ प्रखण्ड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालुमाथ प्रखण्ड अध्यक्ष दिलशेर खान की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।जिसे लेकर महुआडांड़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह बीस सूत्री सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष सुमन कुजुर, युवा नेता परवेज आलम, प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामबिशुन नगेशीया समेत जेएमएम के अन्य लोगों ने ने घोर निंदा करते हुए शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह जो घृणित कार्य किया गया प्रशासन इसमें सम्मिलित व्यक्ति को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। जिस तरह से एक घृणित कार्य किया गया है अगर इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती हो तो ऐसे लोगों का मनोबल और बढ़ेगा। प्रशासन इन सब पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें। ताकि लोगों को सबक मिले और इस तरह का पूर्णवृत्ति ना हो।