Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

मीना श्रीवास्तव ने चंदवा पुर्वी जिला परिषद से किया नांमाकन

 

मीना श्रीवास्तव ने चंदवा पुर्वी जिला परिषद से किया नांमाकन

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा देवी मंडप व वन शक्ति मंदिर में की पूजा अर्चना

 

चंदवा। चंदवा पूर्वी कि जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार मीना श्रीवास्तव पति दीपू कुमार सिन्हा ने आज लातेहार में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 2 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है,

इनके नामांकन पत्र के प्रस्तावक इरशाद मुन्ना, संजीव कुमार आजाद (पप्पू )एवं अमित लाला बने हैं,

नामांकन करने से पहले प्रत्याशी मीना श्रीवास्तव ने सपरिवार तथा प्रस्तावकों एवं समर्थकों के साथ चंदवा देवी मंडप जाकर ग्राम देवी की पूजा अर्चना की,

मीना श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पति दशकों से समाजिक क्षेत्र में काम करते रहे हैं, संघर्ष को उन्होंने अपना जिवन बना लिया है, गरीबों के लिए और गांवों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर लगातार संघर्षरत रहते हैं, मेरे पति हमेशा गरीब एवं दुखियों के साथ खड़ा रहकर उनका साथ दिए हैं

तथा उनका आवाज बने हैं, क्षेत्र के जनता का निर्णय है कि मैं चुनाव लड़ू इस लिए मैंने नांमाकन किया है, जनता का आपार स्नेह और जन समर्थन मेरे साथ है, पति के सामाजिक कार्यों और हर वर्ग की आम जनता के दुख-सुख और उनके समस्याओं मे साथ खड़े रहने के कारण क्षेत्र वासियों का प्यार- स्नेह हमारे साथ है इस लिए मै भारी मतों से चुनाव जीत रही हुं, चुनाव जितने के बाद मै क्षेत्र की चहुंमुखी विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाउंगी, जरुरत पड़ने पर संघर्ष भी करूंगी।

Related Post