Sat. Oct 26th, 2024

मुकुंद साव ने अपने क्षेत्र में जनता के लिए हर सुख सुविधा उपलब्ध कराया

*मुकुंद साव ने अपने क्षेत्र में जनता के लिए हर सुख सुविधा उपलब्ध कराया*

 

हजारीबाग:(चौपारण)मुकुंद साव जी मुखिया प्रत्याशी ग्राम पंचायत झापा, चौपारण । मुखिया पद की दावेदारी,अभी तक इनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा देवी मुखिया थी,इस बार जेनरल सीट होने से मुकुंद जी खुद चुनाव मैदान में है ।

मुकुंद साव कई बड़े संगठनों से जुड़ कर सेवा करते आ रहे है,दहेज उत्पीड़न हो या मानवाधिकार हनन हो ,हमेसा लोगो के लिए लड़ते आ रहे है ।

गरीब जनता के सुख दुख में हमेसा हिस्सा लेते है ।

कई बार इंडिया लेबल के ऑर्गेनाइजेसन के द्वारा इनको अच्छे कार्यो को लेकर सम्मानित किया गया है ।पत्नी मुखिया जी के कार्यकाल में भी जनता को सभी सुविधा मिला है ।

स्ट्रीट लाइट,चापानल,डोभा,सड़क सहित स्वास्थ्य,चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अपने पंचायत में किया गया है ,

अपने क्षेत्र के गरीब जनता के लिए रांची रिम्स हो या कहि भी चिकित्सा सुविधा हमेसा करवाते आ रहें है ।

बहुत बार पंचायत के लोगो के लिए रक्त दान भी करवाये है ।

दिन हो या रात हमेसा जनता जनार्दन के लिए मुकुंद साव ,पूर्णिमा देवी का दरवाजा सेवा हेतु खुला रहता है । दहेज मुक्त झारखंड संस्था के बरिय पदाधिकारि रास्ट्रीय संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ आनन्द कुमार शाही एवं रास्ट्रीय महिला अध्यक्ष सिन्धु मिश्रा जी ने जनता से अपील किया है कि सभी युवा ,बुजुर्ग,बेटी बहन घर से निकलकर अपना कीमती वोट जरूर दे ।

 

आप सभी चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत के जनता से अपील है की मुकुंद साव जी को एक मौका सेवा के लिए जरूर मिलना चाहिए।

Related Post