वज्रपात के कारण तीन वर्ष से खराब है जलमीनार, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की किल्लत
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड के रुद पंचायत के बारीबाँध गांव में तीन वर्ष से पानी टंकी खराब पड़ा है। ग्रामीणों की माने तो वज्रपात के कारण मशीन खराब हो गया है। इसका परिणाम यह है कि, पीने की पानी की भारी किल्लत बारीबाँध गांव के दर्जनों ग्रामीण झेल रहे है। फिलहाल तापमान चरम सीमा पर है और कई प्राकृतिक जलस्रोत भी सूख चुकी है। ग्रामीण जिस सिंचाई कूप से पानी पीते हैं वह भी सूखने के कगार पर है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से लगाई पेयजल की समस्या को दूर करने की गुहार लगायी है।