Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

सत्ता पक्ष अंधा और विपक्ष गूंगा बना हुआ है इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून जरूरी है-प्रीतम भाटिया

*सत्ता पक्ष अंधा और विपक्ष गूंगा बना हुआ है इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून जरूरी है-प्रीतम भाटिया*

 

आज आॅल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने मध्य प्रदेश के सीधी और उड़ीसा के बालेश्वर जिले में पत्रकार प्रताड़ना के मामलों पर उच्चस्तरीय जाँच की माँग करते हुए कडी़ निंदा की है.

बताते चलें कि कल मध्य प्रदेश के सीधी में सत्ता पक्ष के एक विधायक से सोशल मीडिया पर पोर्टल चलाने वाले पत्रकार साथियों के विवाद के बाद थानेदार ने एक वीडियो वायरल करवाया जिसमें पत्रकार साथियों को नंगा दिखाया गया था.इस घटना के बाद से ही पूरे देश में पत्रकार साथियों में मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ उबाल आ गया.चारो तरफ घोर निंदा की जाने लगी.

अभी यह घटना हुई ही थी कि उड़ीसा के बालेश्वर में भी एक पत्रकार के साथ होमगार्ड जवान की मारपीट के बाद पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ ही एक तरफा कार्रवाई कर दी.थानेदार ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए घायल पत्रकार को दुर्दांत अपराधी के तरह पैर में हथकड़ी बाँधकर अस्पताल में इलाज करवाते हुए उस पर मामला दर्ज कर दिया.

इन दोनों घटनाओं पर संज्ञान लेकर AISMJWA के प्रदेश प्रभारी ने प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,मुख्यमंत्री,प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर कडी़ आपत्ति जताई है.श्री भाटिया ने देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत बताते हुए सत्ता और विपक्ष दोनों को पत्रकारहित में जागरूक होने के लिए बड़ा ही कड़क ट्वीट किया है.

श्री भाटिया ने कहा कि पत्रकार साथियों की इस दुर्दशा के लिए सत्ता पक्ष का अंधापन और विपक्ष का गूंगापन जिम्मेदार है.वे बोले इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटनाओं के विरोध में में विपक्ष,मीडिया के बड़े हाऊस और पत्रकार संगठन मूकदर्शक बने रहते हैं.

श्री भाटिया ने कहा है कि सरकार और विपक्ष इन गंभीर विषयों पर सदन में चर्चा तक नहीं चाहते इसलिए तो आज तक कभी ” *पत्रकार सुरक्षा कानून”* लागू करने की दिशा में सक्रियता नजर नहीं आई.देश में पत्रकार हाशिए पर जा चुके हैं लेकिन इस बात को समझने वाला कोई नहीं है.अब भी अगर पत्रकार गुटबाजी में उलझे रहे तो आने वाले दिनों में इससे भी बदतर नजारा देखने को मिलेगा.

Related Post