Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

रामनवमी को लेकर शांति के लिए पुलिस प्रशासन ने निकाला शहर में फ्लैग मार्च

*रामनवमी को लेकर शांति के लिए पुलिस प्रशासन ने निकाला शहर में फ्लैग मार्च*

लातेहार संवाददाता रामकुमार की रिपोर्ट

लातेहार. रामनवमी को लेकर उपायुक्त अब्बू इमरान व एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार के नेतृत्व मे बीडीओ मेघनाथ उराँव, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने शहर भ्रमण रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में लातेहार शहर के मेन रोड सहित विभिन्न मुहल्ले मेे फ्लैग मार्च निकाला गया।

 

इस संबंध मे अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि लातेहार जिले भर में विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण रखने को लेकर प्रशासन के माध्यम से पूर्व में अपील की जा चुकी है की रामनवमी का त्यौहार बड़े ही शांति सौहार्द और उल्लास के साथ मनाया जाए। आसाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी रहेगी। साथ ही साथ रामनवमी जुलुस मे ड्रोन का चप्पे चप्पे पर खासा नजर रहेगा । वही फ्लैग मार्ग में कई पुलिस पदाधिकारी व दर्जनो पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

Related Post