Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार पोटका के बंदुआ गांव पहुंचकर सरहुल पर्व में शामिल हुए

पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला पंचायत के बड़ा बंदुआ ग्राम में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित की गई आदिवासियों का प्रमुख पर्व सरहुल हादी बोंगा के शुभ अवसर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार शामिल होकर नायके बाबा की अगुवाई में जाहेरथान में मरांग बुरू हादी बोंगा की पूजा-अर्चना कर उनके चरणों में नत मस्तक होकर परिवार व क्षेत्रवासियों के जन कल्याण के लिए प्रार्थना किए।
विधायक जी ने कहा कि हम सभी आदिवासी प्रकृति की पूजा करते हैं और इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है । मौके पर मुखिया दीपांत्री सरदार जी, पंचायत अध्यक्ष श्यामचरण सरदार जी, नाया (पुजारी) रवींद्र सिंह जी,पंकज पाल जी,मुचीराम सिंह जी,सागर सिंह जी,संजीत सिंह जी, जीतेन सिंह जी, बुद्धेश्वर सिंह जी आदि उपस्थित थे।

Related Post