Fri. Apr 19th, 2024

टी.वी उन्मूलन अभियान को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

टी.वी उन्मूलन अभियान को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

 

 

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम

 

प्रखंड के बृजिया टोली एव नैना गांव में पिरामल स्वास्थ्य टीम के तरफ से टी बी मरीज खोज अभियान के अंतर्गत सामुदायिक बैठक कर लोगो के बीच चलाया जागरूकता अभियान.जिसमें पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रोग्राम लीड पवन मिश्रा कम्युनिटी मोब्लइज़र शशि भूषण और पैरा मेडिकल रेखा कुमारी के द्वारा टी बी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई. पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रोग्राम लीड पवन मिश्रा के द्वारा बताया गया. पीड़ित मरीजों की जांच के लिए हर गांव में पहुंच कर घर घर का भ्रमण कर सर्वे किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पूरे सौ दिन का चल रहा है,जिसमें पूरे महुआडांड़ गांव गांव घूम कर अभियान चलाया जा रहा है. पिरामल स्वस्थ्य के पवन मिश्रा द्वारा सभी को बताया गया कि बीमारी कोई भी हो उसे छुपाना नही चाहिये अन्यथा बीमारी भयंकर रूप लेती है. जिससे स्वयं साथ ही परिवार को भी परेशानी आती है. प्रोग्राम लीडर पवन ग्रामीणों से कोविड डोज लेने की अपील किये, इस कार्यक्रम में पीरामल स्वास्थ्य जिला प्रोग्राम लीड पवन मिश्रा , कम्यूनिटी मोब्लाइजर शशि भूषण कुमार , पेरा मेडिकल रेखा कुमारी एव दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post