महुआडांड़ के चुटिया ग्राम में यादव समाज का बैठक, रामजी यादव बनें को पंचायत अध्यक्ष।
यादव युवा संघ महुआडांड़ इकाई नें गढ़बुढ़नी पंचायत के चुटिया ग्राम में बैठक किया गया। बैठक में यादव समाज की इतिहास और वर्तमान स्थितियों पर चर्चा किया गया। बैठक में संघ के महुआडांड़ इकाई के उपाध्यक्ष विनय यादव नें सम्बोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान में क्षेत्र के यादव भाइयों में बिखराव देखा जा रहा है, जिसके कारण गली मोहल्ले में लोग हीनता की दृष्टि से देखते हैं।यादव समाज का इतिहास को अन्य समाज के लोग दरकिनार कर उपहास उड़ाते हैं जो कतई बर्दास्त योग्य नहीं है। बैठक में सर्वसम्मति से रामजी यादव को पंचायत अध्यक्ष, सचिव सुरेश यादव तथा कोषाध्यक्ष मिथलेश यादव को बनाया गया। उक्त बैठक में संघ के संयोजक रामरतन यादव, महासचिव शंकर यादव, सूरज यादव नें समाज के लोगों को सम्बंधित किए। मौके पर वरुण यादव, कौशल यादव, मिथलेश यादव, सूरज यादव, कुनु यादव तथा सैकड़ों अन्य यदुवंशी उपस्थित थे।