Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

बेतला नेशनल पार्क में बाइसन पानी की तलास में वाटर फाॅल पहुंचकर प्यास बुझाते

बेतला नेशनल पार्क में बाइसन पानी की तलास में वाटर फाॅल पहुंचकर प्यास बुझाते ।

 

अख्तर अंसारी बेतला ।

 

बेतला नेशनल पार्क मे इन दिनों जंगली जानवर को पानी की तलास में इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं जो बेतला पार्क में देखने को पर्यटकों को मिल रहा है बढ़ते भीष्म गर्मी में जंगली जानवर जंगल में बने चुआरी का पानी पी रहे हैं साथ आस पास के गांव के बाहर तालाब में रात ढलते ही पहुंचकर अपना प्यास बुझा रहा है पीटीआर के क्षेत्र के उपनिर्देशक कुमार अशीष ने बताया की जंगली जानवर के प्यास बुझाने के लिए जगह जगह चुआरी बनाकर पानी आपुर्ती किया जा रहा है जिससे जंगली जानवर जंगल से बाहर ना निकले इसके लिए वन विभाग के सभी वनकर्मी जंगल के आस पास के गांव पर नजर बनाए हुए कही कोई शिकारी जानवर को छति ना पहुंचाए इसके लिए पुरे टीम काम कर रही है । बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद वनपाल उमेश वनरक्षि लोग ने बताया की अभी जानवरों की बढ़ोतरी हुई है साथ ही लेप्त हर वक्त पार्क में ही दिख रहा है इसके लेकर हमलोग शाम ढलते ही सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा देते हैं और पुरे पार्क में रात्री पेट्रोलिंग करते हैं कहीं भी कोई शिकारी जंगल में प्रवेश ना करें इसके लेकर पुरी टीम काम कर रही है ।

बेतला पार्क में बाइसन अपने बच्चे के साथ प्यास बुझाते ।

Related Post