Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

पोटका के सानग्राम गांव में दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

,

, पोटका प्रखंड अंतर्गत सानग्राम गांव में जगन्नाथ मंदिर संकीर्तन समिति द्वारा दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया।हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में छेत्र के 106 बर्षीय महान संत तथा गालूडीह कालीमंदिर के संस्थापक पूजनीय बिनय दास बाबाजी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पोटका के जानेमाने साहित्यकार सह समाजसेवी तथा माताजी आश्रम हाता के ट्रस्टी सुनील कुमार दे ने पहुंचे।अतिथियों का स्वागत भब्य रूप से किया गया।बिनय दास बाबाजी ने धूप दीप प्रज्वलित करके हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया।इस अबसर पर उन्होंने कहा,,,हरिनाम करने से सभी प्रकार का पाप नाश होता है।हरिनाम करके दस्यु रत्नाकर महामुनि बाल्मीकि हुए थे, साहित्यकार। सुनील कुमार दे ने कहा,,,आज से 537 बर्ष पूर्व चैत्यन्य महाप्रभु ने हरिनाम का प्रचार किया था।उन्होंने सभी धर्म के लोगों को हरिनाम करने का अधिकार दिया था।हरिनाम करने में मन पवित्र और सुन्दर होता है।जीवन में शांति मिलती है।।हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने के लिए निबारण मंडल,महानंद मंडल,शम्भू नाथ मिश्र,देवदुलाल मिश्र,जयदेव मंडल,पीयूष मंडल,निहार मंडल,निखिल मंडल,उत्पल मंडल,तपन मंडल,दिलीप कुंडू,झरना कुंडू,संध्या रानी मोदक,बुलु मंडल,लिपि मंडल,नियति मंडल,सुबोध मंडल,सुधांशु मंडल,स्वराज मंडल,सुमन मंडल,कांचन मंडल, माधुरी कुंडू आदि उपस्थित रहे

 

Related Post