डीसी से माकपा और कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
डीसी का आश्वासन चंदवा प्रखंड को मिलेगा अग्निशमन और चंदवा बालुमाथ को मोक्ष वाहन
लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व जिला सचिव अयुब खान, कांग्रेस के लातेहार सोशल मिडिया प्रभारी पंकज तिवारी, चंदवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सेवा दल जिलाध्यक्ष बाबर खान ने उपायुक्त महोदय अबु इमरान से उनके कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मुलाकात की, पंकज तिवारी ने लातेहार रेलवे स्टेशन रोड औरंगा नदी के पास लाईट की व्यवस्था करने की आग्रह डीसी से किया,
इसपर डीसी ने लाईट लगवाने का आश्वासन दिया है,
अयुब खान ने उपायुक्त से चंदवा और बालुमाथ में मोक्ष वाहन जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया, इसपर उपायुक्त ने चंदवा और बालुमाथ में मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने के साथ साथ चंदवा प्रखंड को अग्निशमन वाहन भी जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है,
अयुब खान ने कहा कि प्रखंड में अग्निशमन वाहन होने से किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी अगलगी की घटनाओं को नियंत्रित करने में सुविधा होगी,
कई जगहों पर आग लगी की घटनाएं घटित हुई थी, जिसमें जिला मुख्यालय से अग्निशमन वाहन को चंदवा पहुंचने में विलंम्ब हो जाती थी तबतक जलकर सभी कुछ राख हो जाता था, अब उपायुक्त द्वारा अग्निशमन वाहन चंदवा प्रखंड में उपलब्ध कराए जाने से आगलगी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने में काफी मदद मिलेगी,
वहीं चंदवा और बालुमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन नहीं होने से प्रखंड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,
चंदवा – बालुमाथ एनएच, चंदवा – लातेहार एनएच, चंदवा – कुड़ू एनएच, चंदवा – चांपी पथ, चंदवा – लोहरसी – महुआमिलान पथ दुर्घटना जोन है, यहां आए दिन हादसा होते रहती है,
क्रॉसिंग जाम में फंसकर लोगों की मौत लगातार हो रही है,
वहीं बालुमाथ प्रखंड में विभिन्न कोयला खद्यानो से कोयले की ढुलाई में अनवरत गाड़ियां चलती है, सवारी बस व अन्य वाहन काफी तेज गति से चलती है, दोनों प्रखंडों में मोक्ष वाहन की अति आवश्यकता है, मोक्ष वाहन नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है,
चंदवा और बालुमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में मोक्ष वाहन उपलब्ध होने से प्रखंड वासियों को काफी सुविधा होगी।