*नहाने के दौरान नदी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजरी नदी में दोस्तों संग नहाने गये आठ वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई है।मृत बालक की पहचान कुजरी निवासी अशफाक खान उर्फ टुन्नू के आठ वर्षीय पुत्र समर खान के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि समर अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया हुआ था।वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि कुजरी नदी को ईंट भट्ठा मालिक के द्वारा मिट्टी से बांध कर तलाब नुमा बना दिया गया है जिसमे पानी लबालब भरा रहता है उसी स्थान पर बच्चे नहा रहे थे नहाने के क्रम में ही समर गहरे पानी में चला गया बच्चों की आवाज सुनकर जब तक अगल बगल के लोग पहुँचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी स्थानीय लोगों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।गौरतलब हो कि समर तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था उसकी मौत की खबर सुन परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।