राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने सह परिवार महुआडांड स्थित लोध फॉल के खुबसूरत वादियों का लुप्त उठाया।
शुक्रवार की सुबह नेतरहाट से चलकर राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने सह परिवार महुआडांड स्थित जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लोध फॉल की खुबसूरत वादियों का लुप्त उठाया । इस क्रम में महुआडांड एसडीओ नीत निखिल सुरीन,जिला खेल पदाधिकारी, डीएसपी राजेश कुमार, बरवाडीह डीएसपी दिलू लोहार, बीडीओ अमरेन डांग , थाना प्रभारी आशुतोष यादव नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दूबे दल बल के साथ उसके स्वागत एंव सुरक्षा में तैनात थे।