माओवादी बंद का महुआडांड़ में दिखा असर, दुकान प्रतिष्ठान रहे बंद बसों का परिचालन भी रहा ठप।
भाकपा माओवादी (नक्सली ) संगठन के द्वारा 07/03 2022 को बिहार झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमांत रीजनल कमेटी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रूस द्वारा यूक्रेन पर की जा रही बमबारी, झारखंड के बुलबुल जंगल और बिहार के दुमुहान के जंगल में बमबारी के खिलाफ 10 मार्च 2022 को मगध प्रमंडल (बिहार) उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल और पलामू प्रमंडल (झारखंड) बंद का आह्वान किया था। बंद को लेकर महुआडांड़ काफी असर देखा गया। सुबह से ही सारे दुकान प्रतिष्ठान बंद रहे बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा। महुआडांड़ मेदनीनगर रांची गुमला लोहरदगा छत्तीसगढ़ समेत अन्य बसों का परिचालन पूर्णता ठप रही। बंद के मद्देनजर महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में बंद के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना ना हो जिसे लेकर पुलिस पर बल चौक चौराहा समेत अन्य स्थानों पर गस्ती कर रही है।