Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने विभिन्न समस्या का सदन के सत्र- में सरकार के समक्ष रखा । जल्द होगी आंगनबाड़ी केन्द्र में पौषाहार का बकाया राशी का भुगतान ।

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने विभिन्न समस्या का सदन के सत्र- में सरकार के समक्ष रखा । जल्द होगी आंगनबाड़ी केन्द्र में पौषाहार का बकाया राशी का भुगतान ।

बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने सत्र – में लगातार मनिका विधान सभा का जटील समस्या रखकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं । आगंंनबाडी सेविका का समस्या से अवगत कराते हुए विधायक ने कहा की दो शाल से सेविका सहिका का वेतन के साथ साथ पोशाआहार का राशी नहीं मिल रही जिसके कारण सेविका सहियाका निजी दुकान से खरीद कर बच्चों की आहर उपलब्ध कर रही है लेकिन अब दुकानदार भी देने से इंकार कर रहे जिससे देखते हुए 2019,20,21 तक राशी का जल्द सरकार भुगतान करें तभी सहिया सहियाका सुचारू रूप से सेंटर चला पाएगी ।वहीं महुआडांड़ में परहाटोली में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मीत बिरहानाला डैम से ग्राम शाहपुर विशार्मपुर कुरो रामपुर कैनाल निर्माण करा कर हजारों एकड़ भुमी तक पानी पहुंचाई जा सकती है इससे देखते हुए सरकार जल्द इस काम को शुरू कराए जिससे महुआडांड़ के लोगों को सिंचाई की सुविधा करने में सहयोग मिले इसलिए जल्द इस योजना को धरातल पर उतारने की जल्द करें सरकार ।

Related Post