_*बेतला नेशनल पार्क के रोड नम्बर 2 चतुरबोथवा मे एक तेंदुआ (लेपर्ड) देखा गया……*_
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
_बरवाडीह:-पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में घूमने का मजा लेना है तो इस समय बेतला आ सकते है।आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे है।इसलिए कह रहे है।कि कई जंगली जानवर खुलेआम घूमते मिल जाएंगे। वन क्षेत्र में विचरण करते हुए एक तेंदुआ (लेपर्ड) देखा गया है। इसकी तस्वीर घूमने आए टूरिस्ट कोलकाता निवासी मनोज कुमार पाल ने अपने कैमरा में कैद किया है। गौरतलब है कि जिस जगह लेपर्ड मिला है,वह स्थान रोड नम्बर 2 चतुरबोथवा है।वँहा पर कई दिनों से लगातार हाथी,बाइसन, हिरन,जंगली सुअर समेत कई जंगली जानवरों का मूवमेंट ट्रैप कैमरा में आया है।
ज्ञात हो की वन विभाग पानी के स्रोतों के पास कैमरा ट्रैप लगा रखा है। जहां एक और वन विभाग जंगल में तेंदुआ मिलने से गदगद है, वहीं जानवरों की सुरक्षा के लिए कई आवश्यक कदम उठाया है। इधर तेंदुआ समेत अन्य जानवरों के मूवमेंट जानने के लिए बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद के नेतृत्व में वन विभाग ने कई संभावित जगहों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।_