Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

महुआडांड़ के पकरीपाठ में केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति की बैठक। लिए गए कई अहम निर्णय।

महुआडांड़ के पकरीपाठ में केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति की बैठक। लिए गए कई अहम निर्णय।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रद्द करने की मांग को लेकर केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व प्रभावित क्षेत्र के लोग पद यात्रा कर राज्यपाल को 245 गांव की ग्राम सभा का निर्णय , हम अपने गाँव के सीमा की जमीन नहीं देंगे। पद यात्रा 21 अप्रैल 2022 को टुटुवापानी मोड़ (नेतरहाट) से शुरू होकर 25 अप्रैल को राज भवन पहुंचेगी। इस बात का निर्णय 5 मार्च 2022 को पकरीपाठ में केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। संघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 -23 मार्च को टूटूवापानी मोड़ में विरोध एवं संकल्प दिवस आयोजित है। 23 मार्च 2022 को सत्याग्रह स्थल टूटूवापानी मोड़ में पड़हा सभा का भी आयोजन होगा जिसमें 245 गांव के ग्राम प्रधानों के द्वारा ग्राम सभा में लिए गए निर्णय को ग्राम प्रधानों द्वारा घोषित की जाएगी। बैठक में अनिल मनोहर, चंदन दोमनिक मिंज, एमिल्या किस्पोट्टा, रोज खाखा, कुलदीप मिंज, कॉर्नेलियुस मिंज,मगदली टोप्पो , हेनरी तिर्की, व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post