महुआडांड़ डाक बंगला परिसर में रविवार को आरोग्य भारती स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
मीनाक्षी नेत्रालय सेवा संस्थान रांची एवं लीलावती डेंटल क्लीनिक लातेहार के सहयोग एवं आरोग्य भारती लातेहार के सौजन्य से स्थानीय डाक बंगला परिसर में रविवार को आरोग्य भारती स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अभिषेक सिंह (नेत्र विशेषज्ञ,रांची) एवं विसिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ विकास कुमार गुप्ता एवं आर एस एस जिला संचालक सह अधिवक्ता राजमणि प्रसाद शामिल हुए।स्वास्थ्य मेला में सम्पूर्ण समाधान की तर्ज पर आए हुए मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं,जांच, उपचार और निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई जहाँ मरीजो का इलाज करने हेतु नेत्र विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार सिंह,जनरल फिजिशियन डॉ नीरज कुमार,चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ विकास गुप्ता,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह,चर्म रोग विशेषज्ञ संकेश सिंह,हड्डी रोग विशेषज्ञ अमित कुमार सिंह आदि ने अलग-अलग स्टॉल लगा मरीजो का इलाज किया।इस दरम्यान हड्डी रोग, ह्रदय रोग, स्त्री रोग, स्किन रोग, दंत एवं मुंह रोग,एवं अनेकों गंभीर बीमारियों के लगभग 1000 मरीजो ने अपना इलाज कराया।कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों एवं ग्रामीणों के बीच औषधीय पौधे का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य मेला के सफल संचालन में जिला सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर,आर एस एस प्रचारक अचल जी,भाजपा जिला महामंत्री पंकज कुमार सिंह,भाजपा मंडल अधय्क्ष शंभु प्रसाद, जमुना प्रसाद, आनंद सिंह,अभय कुमार,अजय दुबे,राजन प्रसाद, प्रशांत,अशोक प्रसाद, आलोक प्रसाद, अनिल पाठक एवं मनीष सिंह ने महती भूमिका निभाई।