कलशयात्रा के साथ महुआडांड़ दुर्गाबाड़ी स्थित माता रानी मां दुर्गा मंदिर का तीन दिवसीय चौदहवॉं वर्षगांठ प्रारंभ।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ दुर्गाबाड़ी स्थित माता रानी मंदिर स्थापना का चौदहवॉं वर्षगांठ को लेकर रविवार को जयकारे के बीच धुमधाम एवं गाजेबाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा दुर्गाबाड़ी प्रांगण से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक,रामपुर चौक होते हुए रामपुर नदी स्थित छठ घाट पहुंची
जहां बनारस से आये पुजारी अरूण पाण्डेय,सर्वेश पाठक,अवधेश पाठक,श्रीकांत मिश्रा,मुरारी पाठक,रामाशीष पांडेय, नागेन्द्र पांडेय एवं राजेश पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया। जिसके उपरांत कलशयात्रा पुनः दुर्गाबाड़ी पहुंची जहां यज्ञ वेदी का परिक्रमा करने के उपरांत सभी कलशों को प्रतिष्ठापित किया गया। इसके साथ ही सतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ हो गया। कलशयात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया।
मुख्य यजमान के रूप में सतेन्द्र प्रसाद सपत्नी शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल,उपाध्यक्ष संजय राय, संतोष गुप्ता,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार आदि हिन्दू महासभा कार्यकारिणी समिति के सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।