लातेहार : मध्य विद्यालय भूसुर में सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया
लातेहार : मध्य विद्यालय भूसुर में सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसुर लातेहार के सहायक शिक्षक किशोर गिद्ध को सेवानिवृति पर गुरुवार को विद्यालय परिवार की तरफ से विदाई दी गई। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।
मुख्य अतिथि बीइइओ रामप्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षक जिस दिन योगदान देते हैं उसी दिन सेवानिवृति की एक निश्चित तिथि भी तय हो जाती है। ये एक प्रक्रिया है जो सब कर्मियों पर लागू होता है।
मौके पर जिला परिषद विनोद उरांव, मुखिया विनोदनी तिर्की, बीपीओ सुबोध चंदेल, प्रगतिशील संघ के जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार, महासचिव अनूप कुमार, प्रवक्ता प्रवीण सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद पांडेय, सीआरसी संघ के जिला अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार चन्द्र एवं कुलगड़ा सीआरसी के तमाम शिक्षक गण उपस्थित थे।
विद्यालय के सहायक अध्यापक सह जिला संयोजक पवन कुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन फ्रांसिस्का तिग्गा ने किया।

