नरेंद्र कुमार चौबे चतरा लोकसभा के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष बने
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
वामपंथी चिंतक श्री चौबे का जीवन बिगत 34 वर्षो से आंदोलन का पर्याय रहा है
इनके आने से आम आदमी पार्टी को निश्चित ही नवीन ऊर्जा मिलेगी
वांही चंदवा में दिनांक 3 .2 2022 को मयूर इंटरनेशनल होटल के सभागार में दोपहर 2 बजे सदस्यता अभियान की शुरूवात किया जायेगा जिनके मुख्यातिथि रहेंगे प्रदेश उपअध्यक्ष श्री हरी सिंह