Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

महुआडांड़ के ग्राम बासकरचा सेडे नदी के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की हुई मौत।

महुआडांड़ के ग्राम बासकरचा सेडे नदी के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की हुई मौत।

महुआडांड़ के ग्राम बासकरचा सेडे नदी के समीप ट्रैक्टर और बाइक के बीच में हुई टक्कर में में दो व्यक्ति की हुई मौत हो गई है। वही सूचना पाकर महुआडांड़ पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया है।

वहीं ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर महुआडांड़ थाना लाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि सेडे नदी के समीप ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार सुबोध मिंज उम्र 35 वर्ष व दूसरा रोहित कुमार कुजूर उम्र 21 वर्ष ग्राम हरतुवा बरटोली दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही दोनों दोनों शव को कब्जे में कर महुआडांड़ थाना लाया गया जिसके बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल लातेहार भेज दिया गया। घटनास्थल पर थाना से रोशन कुमार सुन्दर उरांव, समेत अन्य ग्रामीण व परिजन उपस्थित थे।

 

Related Post