Sun. Nov 3rd, 2024

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत सहभागिता के लिए संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत सहभागिता के लिए संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु सहभागिता के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 25 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागियों को ऑनलाइन शामिल होना है। जिसके लिए votor awarenesscontest.in में ऑनलाइन निबंधन कर इसमें भाग ले सकते हैं।विजयी प्रतिभागियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कैश व अन्य प्रकार की पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम निर्वाचन में जागरूकता को बढ़ाने को लेकर किया जा रहा है। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में वीडियो मेकिंग स्लोगन पोस्टर आदि का कॉन्टेस्ट किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान प्रक्रिया एवं निर्वाचन से संबंधित जागरूकता भी फैलाई जा रही हैं प्रतियोगिता का थीम है मेरा वोट मेरा भविष्य और एकमत की ताकत। My vote is my future power of one vote।

इस कार्यक्रम को लेकर महुआडांड़ संत जेवियर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उपस्थित छात्र छात्राओं को अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सूरीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग कार्यपालक दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा इस संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिसके बाद छात्रों के द्वारा इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया और सभी ने अविलंब इस प्रतियोगिता में भाग भाग लिया। मौके पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित। वही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाता सूची में सुधार को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया।

Related Post