महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया बैठक का आयोजन।
प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नीति निखिल स्क्रीन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया उपस्थित हुए। सभी उपस्थित लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण मनरेगा 15 में वित्त पंचायत चुनाव आचार संहिता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कि अगर आचार संहिता लगता है आप सभी को किन किन बातों का ध्यान देना है आचार संहिता में क्या क्या प्रक्रिया होती है। सभी लोग इसे ध्यान से सुने और इस बातों को ध्यान में रखते हुए अमल करेंगे।
वहीं बिजली से संबंधित बातों को रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बिजली सुचारू रूप से बहाल करने को लेकर लाइन बिछाई जा रहा है चंपा पंचायत के करूंद और परहाटोली पंचायत में भी लाइन बिछाई जा रही जिसमें कुछ विवादित मामले हुए हैं। इस संबंध में संबंधित पंचायत सेवक व मुखिया को बताया गया है कि सभी को समझा-बुझाकर कार्य को सुचारू रूप से चालू कराए।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा मनरेगा 15 वें वित्त की बारी बारी से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा चुनाव समीप है कभी भी आचार संहिता लागू हो सकता है और चुनाव हो सकती है।समय बहुत कम है जिसके उपरांत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य भी होना है सभी लोग योजनाओं का अभिलेख संधारण करना सुनिश्चित करें सभी कागजात दुरूस्त कर लें।सभी दस्तावेज दुरूस्त नहीं होता है और अभिलेख संधारण नहीं होता है तो सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आरोप गठित हो सकता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य को यथा शिघ्र पूर्ण करें।