Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

मनिका विधान सभा क्षेत्र की सभी बदहाल सड़कों को होगी सुंदरीकरण ,विधायक रामचंद्र सिंह ।

मनिका विधान सभा क्षेत्र की सभी बदहाल सड़कों को होगी सुंदरीकरण ,विधायक रामचंद्र सिंह ।

मनिका बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर बरवाडीह कुटमू चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा की मनिका विधान सभा क्षेत्र के सभी जर्जर सड़क को जल्द सुंदरीकरण कराया जाएगा साथ लगातार बरवाडीह महुआडांड़ नेतरहाट मनिका लातेहार इन सभी क्षेत्रो में विकास की गति को तेज कर दिया गया है सभी गांव में सड़क का निर्माण कराया जाएगा साथ ही जो भी अधुरा सड़क है उससे जल्द कार्य पुर्ण कराया जाएगा ।फिलहाल इन सड़कों का काम है शुरू बसकरचा से बोहटा होते हुए बिसरामपुर नेतरहाट से पाठ तक महुआडांड़ से नेतरहाट तक मनिका में पहेलियां से गांव होते हुए रेवत तक बनुअ से ठेडीखेर तक काम प्रगति पर है साथ ही बरवाडीह प्रखंड के इन सड़क में काम शुरू है बरवाडीह बिजली विभाग कार्यलय से मुर्गीडीह होते हुए अमडीहा तक मंगरा पंचायत में फेभर ब्लोक से निर्माण रोड कंचनपुर में पीसीसी निर्माण पोखरी कला में गार्डवाल निर्माण नाली निर्माण बेतला में नाली निर्माण इन सभी जगहों पर काम प्रगति पर है । इन सड़कों जल्द होगी टेंडर केड से तुम्बागढा तक कालीकरण छिपादोहर से कुचिला होते हुए बरवाडीह तक कालीकरण सड़क निर्माण कुटमू से मंडल तक कालीकरण सड़क निर्माण कुटमू से दुबियाखांड तक कालीकरण सड़क निर्माण हडपडवा से कंचनपुर पी डब्लु डी तक सड़क निर्माण के साथ पुरे मनिका विधान सभा क्षेत्र में जर्जर स्कुल भवन जो दस वर्ष से पुर्व बना है इन सभी विद्यालय का सर्वे करा कर भवन निर्माण कराया जाएगा साथ ही पुरे मनिका विधान सभा क्षेत्र में जल आपुर्ती योजना चालू कर जल्द शुध्द पानी पिने का घर तक नल लगाकर पहुंचाने का काम किया जाएगा ।मौके पर कार्यकर्ता जय प्रकाश रजक शंभु सिंह नरायण सिंह हरेन्द्र राम अजय कुमार विवेक कुमार हरेन्द्र राम अशोक सिंह कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित ।

Related Post