पोटका (रसूनचोपा) उड़ीसा झारखंड सीमावर्ती (कोविड/ कोरोना) चेक पोस्ट पर तैनात जैप 6 जवानों को अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से सम्मानित किया गया, कमलेश ने बताया चेक पोस्ट पर जवानों ने कड़ी धूप ,बरसात एवं कड़ाके की ठंड में सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया, दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले की कोविड टेस्ट जांच की गई ,ताकि पूरा जिला कोरोना से सुरक्षित रहे, मुख्य रूप से जैप 6 हवलदार देवराज यादव, संजीव कुमार झा, प्रेम पासवान, सत्येंद्र राम, दीपक पासवान, जितेंद्र कुमार, श्याम कुमार मुंडा ,पंकज बागे इत्यादि जवानों को सम्मानित किया गया