पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पंचायत भवन में आयोजक सौर्य यात्रा समिति एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से सी डी एस स्वर्गीय बिपिन रावत जी एवं उनके साथ शहीद हुए जवानों की सम्मान में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सौर्य यात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष सूरज मंडल जीने कहां की रक्तदान जीवनदान है समिति द्वारा 300 रक्त दाताओं का टारगेट रखा गया है उन्होंने रक्त दान करने पहुंचे लोगों को कहा कि आप लोग रक्तदान करके स्वर्गीय विपिन रावत जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें रक्तदान शिविर में शौर्य यात्रा समिति के घनश्याम साहू विवेक श्रीवास्तव सूरज मंडल सूरज साहू सूरज मदक प्रोनय खंडाऐत शुभम बॉस शुभम साहू रवींद्रनाथ मुंडा राजकुमार साहू श्यामसुंदर गोप साथ में वैलेंटारी ब्लड डोनर एसोसिएशन के परिवार एवं क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे
हल्दीपोखर पंचायत भवन में आयोजक शौर्य यात्रा समिति द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
