संत जेवियर महाविद्यालय महुआडांड़ को शिक्षा मंत्रालय दिल्ली के द्वारा ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से नवाजा गया
महुआडांड़ प्रखंड स्थित संत जेवियर महाविद्यालय को स्वच्छता पुर्ण महाविद्यालय के लिए शिक्षा मंत्रालय दिल्ली के द्वारा ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से नवाजा गया है।जिसपर महाविद्यालय परिवार समेत वाईस प्रिंसीपल सिस्टर कैसलीन जुलेट, फादर सिमोन मुर्मू,फादर जॉन तिर्की आदि ने प्रचार्य फादर एम के जोश को हार्दिक बधाई दिया है। ग्रीन चैम्पियन अवार्ड मिलने पर फादर एम के जोश कहा कि स्वच्छता अभियान एवं अन्य कार्यों में हमलोगों ने शुरू से ही जो कार्य किया है उसका यह परिणाम है।शिक्षा मंत्रालय दिल्ली के द्वारा हमारे महाविद्यालय से स्वच्छता,पर्यावरण की रक्षा एवं अगल बगल के गांव में स्वच्छता को लेकर कॉलेज के द्वारा किये गये कार्यों का रिपोर्ट मांगा गया था।जिसके बाद स्वच्छता के लिए ,वृक्षारोपण के लिए, पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए एवं जागरूकता अभियान यह सभी कार्य हम लोग अपने कॉलेज में किया था।जिसका रिपोर्ट 10 पेज में शिक्षा मंत्रालय दिल्ली को भेजा गया था। जिसके बाद में हमें 5 दिन का फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लेने का मौका भी मिला और हमारे कॉलेज का प्रोफेसर लोग उस में भाग लिए और सर्टिफिकेट भी मिला।आज यह बहुत खुशी की बात है ऐसे पिछड़े इलाके में,गरीब बच्चों के बीच में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हुए संत जेवियर महाविद्यालय अपना अच्छा कार्य करते हैं और करते रहेंगे और आज अभी हमारे विद्यालय में सेमेस्टर 6 का परीक्षा भी चल रही है जिसे आप देख सकते हैं कि कितना शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है और पढ़ाई भी चल रही है।इसलिए मैं और हमारा पुरा महाविद्यालय परिवार शिक्षा मंत्रालय दिल्ली को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं क्योंकि हमारे महाविद्यालय को ग्रीन चैंपियन अवार्ड से नवाजा गया है।

