Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

बेतला, बरवाडीह प्रखंड के पोखरीखुर्द में रविदास जयंती के अवसर पर दो गोला का कार्यक्रम सम्पण ।

बेतला, बरवाडीह प्रखंड के पोखरीखुर्द में रविदास जयंती के अवसर पर दो गोला का कार्यक्रम सम्पण ।

बेतला प्रभारी मुखीया माया देवी के पति जयप्रकाश रजक आर जे डी के प्रखंड अध्यक्ष अलीहसन अंसारी ने फिता काटकर स़युक्त रूप से किया उदघाटन ।  

बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।

बरवाडीह प्रखंड के पोखरी खुर्द गांव में मंगलवार की रात में रविदास जयंती के अवसर पर दो गोला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन बेतला मुखीया पति जयप्रकाश रजक आर जे डी प्रखंड अध्यक्ष अलीहसन अंसारी बिनोद यादव वजीर अंसारी मखीया प्रत्यासी अरूण सिंह बिरेन्द्र सिंह प्रधान रघुन्न्दन राम ने संयुक्त रूप से मिलकर किया उदघाटन । बेतला मुखीया पति जय प्रकाश रजक ने कहा की रविदास जयंती के अवसर पर दो गोला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की रविदास जो कह गए उसी रास्ते पर चलना है अच्छाई को अपनाना है और बुराई को छोड़ना है इस लिए आज दो गोला का आयोजन कर लोगों में संदेश देने का काम करेंगे कलाकार ।वहीं आरजेडी बरवाडीह के प्रखंड अध्यक्ष अलीहसन ने कहा की आज बहुत खुशी हो रही है की हमलोग रविदास जयंती में पहुंचे हुए हैं और उनके याद में दो गोला का आयोजन किया जा रहा है हमलोग पोखरीखुर्द कमिटी के लोगों बधाई देते हैं जो इस तरह का कार्यक्रम कर रहे लोग ।मौके पर विवेक कुमार संजय राम हरेन्द्र राम अशोक राम सभी कमिटी के साथ ग्रामीण रहे कार्यक्रम में रहे उपस्थित ।

Related Post