Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

राजद नेता अली हसन अंसारी ने पार्टी सुप्रीमों लालू यादव सहित बिहार एवं झारखण्ड के कई पूर्व मंत्री और विधायक से की मुलाकात।

राजद नेता अली हसन अंसारी ने पार्टी सुप्रीमों लालू यादव सहित बिहार एवं झारखण्ड के कई पूर्व मंत्री और विधायक से की मुलाकात।

बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।

_बरवाडीह । राष्ट्रीय जनता दल के बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी ने सोमवार को राजद सुप्रीमों लालू यादव से रांची में ओपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बुके भेंटकर स्वागत किया। बता दें कि लालू यादव रविवार को पटना से रांची पहुंचे है। इसके अलावे श्री अंसारी ने राजद के बिहार एवं झारखंड के पूर्व मंत्री और झारखंड संगठन प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के साथ साथ राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव से भी मुलाकात करते हुए मनिका विधानसभा क्षेत्र में संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किए। इस दौरान उन्होंने भोला यादव को बुके भेंटकर स्वागत किया। इस मौके झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, लातेहार जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश सचिव मोहर यादव एवं रंजीत गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे।_

Related Post