बोरिया पुलिस पदाधिकारी के निर्देश अनुसार पोटका थाना के ए एसआई गौतम कुमार साथ में उपस्थित पुलिस दल द्वारा पूरे क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया वही आज पोटका प्रखंड के हाता स्थित गोल चक्कर में थाना के एएसआई द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाते हुए मुख्य रुप से टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर गाड़ियों को चेकिंग किया गया हाता चौक से आने जाने वाला टू व्हीलर सवारी का बैग डिक्की एवं फोर व्हीलर गाड़ी का डिक्की खुलवा कर गहन जांच किया गया