नेतरहाट में कांग्रेस पार्टी का होगा तीन दिवसीय चिंतन शिविर कि आयोजन,तैयारी को लेकर नेतरहाट पहुंचे कांग्रेस नेता।
राजस्थान की तर्ज पर झारखंड की रानी कही जाने वाली नेतरहाट में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन होना है। जिससे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। यह चिंतन शिविर का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक किया जाएगा। जिसमें सभी मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया जाना है। वहीं इस चिंतन शिविर में देश प्रदेश के नेता शामिल होंगे।

वही तैयारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ठाकुर मांडर विधायक सह कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा, वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेसी शमशेर आलम, शिव कुमार भगत सुखेर भगत, रविन्द्र सिंह, समेत अन्य लोग बृहस्पतिवार को नेतरहाट पहुंचें जहां महुआडांड़ के कांग्रेसियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

जिसके बाद सभी का आदिवासी रीति रिवाज से ढोल मांदर के थाप पर नृत्य करते हुए सभी को नेतरहाट के महिलाओं के द्वारा भी जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद नेतरहाट पहुंचे सभी कांग्रेसी नेतागन के द्वारा कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया कर कि कहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी इफ्तिखार अहमद 20 सूत्री अध्यक्ष अभय मिंज, राम नरेश ठाकुर, किशोर तिर्की अजीत पाल कुजूर रानू खान, असीम जफर, मोजाहिद गुड्डू समेत महुआडांड़ के अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

