Fri. Nov 8th, 2024

बरवाडीह के मनीष लॉज मे पंखे से लटकता शव बरवाडीह पुलिस ने किया बरामद ।

बरवाडीह के मनीष लॉज मे पंखे से लटकता शव बरवाडीह पुलिस ने किया बरामद ।

**बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट**

बेतला , बरवाडीह बाजार स्थित मनीष लॉज मे गुरुवार को पंखे से लटकता रेल कर्मी 30 वर्षीय शनि कुमार का शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव को पुलिस में अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है पुलिस मामले में जांच कर रही है

घटना के सम्बंध में बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि बरवाडीह बाजार स्थित मनीष लॉज के मालिक मनीष सोनी के सूचना के आधार पर बाजार स्थित मनीष लॉज के रूम का दरवाजा खोला गया । रूम में रेल कर्मी शनि कुमार का शव को पंखे से लटकता देखा गया। पुलिसिया कार्यवाई करते हुए शव को पंखे से उतार कर जप्त किया गया। और पोस्मार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया।रेल कर्मी शनि कुमार की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से हुई है पवन हाड़ी का पुत्र शनि कुमार है जो आउट हाउस रामटोली घनबाद का रहने वाला है। वह 2 अक्टूबर 2020 में धनबाद से बरवाडीह रेलवे आरओएच् विभाग में टैक्नीशियन थ्री फिटर पद पर योगदान किया था। कइ दिनों से

अनुपस्थित था। मृतक दो दिन पूर्व से मनीष लॉज में रह रहा था। पूरे मामले की जांच में बरवाडीह पुलिस जुट गई है।मौके पर एसडीपीओ दिलु लोहारा,थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, सब इंस्पेक्टर राहुल मेहता मौजूद थे।

Related Post