महुआडांड के पंचायत चटकपूर निवासी बद्री प्रसाद के घर में अवस्थित दूकान से बुधवार की रात्रि हुई चोरी।
महुआडांड प्रखण्ड के पंचायत चटकपूर के रहने वाले बद्री प्रसाद के घर में अवस्थित दूकान से बुधवार की रात्रि में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं चोरी की घटना की जानकारी भुग्तभोगी बद्री प्रसाद के द्वारा चोरी की घटना की जानकारी महुआडांड़ थाना की दी गई है। मौके पर महुआडांड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में भी बद्री प्रसाद के घर में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं चोरों के आतंक से चटकपूर निवासी काफी परेशान हैं।